Berojgari Bhatta Renewal 2021:राजस्थान सरकार द्वारा सभी डिग्री धारी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है. राजस्थान सरकार की बेरोजगार भत्ता योजना के अंतर्गत अभी तक भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को यदि लगभग 1 वर्ष से अधिक हो गया हो तो उनको अपनी बेरोजगारी भत्ते को लेकर आना पड़ेगा यानी उसका नवीनीकरण कराना अनिवार्य है.आज हम आपको बेरोजगारी भत्ते का रिनुअल करने का सबसे आसान तरीका उपलब्ध करवा देंगे जिससे आप अपना वार्षिक बेरोजगारी भत्ता निवल करा पाएंगे.
Berojgari Bhatta Renewal 2021
वह आवेदक जिन्हें बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होते हुए लगभग 1 वर्ष हो गया हो तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता रिन्यूअल करवाना पड़ेगा. आपका बेरोजगारी भत्ता ईमेल कराने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर एक टेक्स्ट मैसेज आ जाएगा.यदि आपके मोबाइल में ईमेल पर कोई मैसेज नहीं आता है तो अभी तक आपके बेरोजगारी भत्ते को 1 वर्ष पूरा नहीं हुआ है. आपके बेरोजगारी भत्ते को 1 वर्ष हुआ है या नहीं इसलिए आप अपनीSSO लॉगिन करके चेक कर सकते हैं. फोन खोलते ही आपको अपना रिनुअल अलर्ट मिल जाएगा.
शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं- Click
Berojgari Bhatta Renewal Form 2021
आपकी बेरोजगारी भत्ते को रिन्यूअल कराने के लिए बेरोजगारी भत्ता रिनुअल फॉर्म भरना होगा. आपको बता फॉर मृदुल करवाने के लिए इनकम सर्टिफिकेट I और Kफॉर्मेट में बनवाने हैं.मुझमें नोटरी द्वारा प्रमाणित करना है तथा दो अन्य लोगों की सिग्नेचर करवाने होते हैं जो निर्वाचित या नियुक्त होने चाहिए. उसके बाद इन दो फॉर्म को अपनी SSO ID खोलकर Un Employement Renewal Certificateपर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद एक कॉपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल जाए मेल पर जाएगा जिस को वेरीफाई करने के बाद सभी शर्तें स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स को ठीक कर सबमिट कर देना है.
Unemployment Form Renewal Link: https://sso.rajasthan.gov.in/signin
Income Certificate Form I: http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/UserManual/Income_I.pdf
Income Certificate Form K: http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/UserManual/Income_K.pdf
Berojgari Bhatta Renewal Condition
- मैंने कोई लाभार्थी पीएमजीएसवाई / मनरेगा या कोई अन्य केन्द्रीय / राज्य सरकार की योजना नहीं ली है.
- मैं किसी भी योजना के तहत छात्रवृत्ति, सहायता या अन्य लाभ प्राप्त नहीं कर रहा हूँ.
- ग्रेजुएशन के बाद किसी भी औपचारिक शैक्षिक स्ट्रीम में नियमित छात्र नहीं हूं और वर्तमान में कहीं भी कार्यरत / स्व-नियोजित नहीं हूं.
- मैं योजना के पात्र आयु वर्ग में हूँ.
- मेरी पारिवारिक वार्षिक आय 2.00 लाख से कम है.
- इस बेरोजगारी भत्ते को प्राप्त करने में परिवार से दो सदस्य से अधिक नहीं.
Check Berojgari Bhatta Status: Click Here