Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021 Online From And Rajasthan Gram Sevak Recruitment Notification अधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित किया गया है. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 का अधिकारी की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आप सभी को बता दें कि यह भर्ती गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3222 पदों के लिए होगी तथा अनुसूचित क्षेत्र के 674 पद शामिल किए गए हैं। आज की ऑफिशियल न्यूज़ सिलेबस और योग्यता नीचे दी गई है जहां से आप पढ़कर या उसे डाउनलोड कर पूरी जानकारी ले सकते हैं. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजन 27 तथा 28 दिसंबर को किया जाएगा। Gram Sevak एडमिट कार्ड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है ।
शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाएं- Click
Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021 Notification Date
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम सेवक भर्ती 2021 का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित समय तिथि 10 सितंबर 2021 से 9 अक्टूबर 2021 तक आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन सबमिट करते समय उम्मीदवार के पास एसएसओ आईडी की जरूरत होगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन की जांच पड़ताल अवश्य कर लें।
आवेदन शुरू होने की तिथि
राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 सितंबर से 9 अक्टूबर 2021 तक भरे जाएंगे. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 का विस्तारित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसे आप डायरेक्ट नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके देख सकते हैं.
Details for Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021
- Department Name: Rajasthan subordinate and ministerial Services Selection Board
- Total vacancies
- Post Name: Gram Sevak and panchayat secretary hostel warden
- Job Category: Government job
- Job Location: Rajasthan
- पद – ग्राम सेवक
सरकार द्वारा 3604 पदों पर भर्ती करवानी थी लेकिन वर्तमान सरकार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संख्या के अनुसार पदों की संख्या देखी जाएगी.आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2020 के नाम से नोटिफिकेशन देख पाएंगे..
Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Syllabus
अगर हम राजस्थान ग्राम सेवक 2020 के सिलेबस की बात करें तो विज्ञान के साथ-साथ गणित और रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.ज्ञान इच्छुक अथवा व्यक्तियों के लिए कठिन होता है. इस राजस्थान भूगोल इतिहास संस्कृति भारत का इतिहास और संविधान सहित महत्वपूर्ण घटनाक्रम भी इसके पाठ्यक्रम में सम्मिलित होंगे.इन सभी सिलेबस के लिए हम आपको राजस्थान धरोहर नामक पुस्तक रिकमेंड करते हैं.हमारी अभ्यर्थियों से यही गुजारिश है कि आप समाचार पत्र से ही करंट अफेयर का अध्ययन कीजिए जिनमें से प्रश्न आने की संभावना ज्यादा है.
Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Document
- जाति प्रमाण पत्र
- स्कैन किए गए फोटो और स्कैन हस्ताक्षर
- RSCIT प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- 16 अंक का टोकन नंबर (ऑनलाइन ई मित्र की वेबसाइट या सीएससी केंद्र पर उपलब्ध है)
How to Apply for Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021
- इच्छुक या अभ्यर्थी सबसे पहले इससे संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाएं
- उसके बाद ऑनलाइन आवेदन का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक कीजिए
- लिंक मिलने के बाद आपको उसके लिए आवेदन करना होगा
- ध्यान रहे कि आवेदन करते समय आपसे आपके जरूरी डॉक्यूमेंट की सूची मांगी जाएगी जैसे मूल निवास पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर अंकतालिका आदि
- इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आप फॉर्म के लिए सबमिट कर सकते है.
Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Exam Fee
- GEN/CREAMY LAYER/EWS — ₹650
- SC/OTHER/ST — ₹350
- OBC/MBC — ₹450
Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Age Limit
इच्छुक में अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम रूप से 18 वर्ष और अधिकतम रूप से 40 वर्ष होनी चाहिए और सरकार द्वारा नियमानुसार आरक्षित वर्गों को छूट दी है.
Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Qualification
- Aspirants must have completed a bachelor’s degree from a recognized University.
- Candidates also completed RSCIT diplomas or computer degrees from a valid computer institute.
Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Selection Process
- Written examination aitt exam centre allotted as per government rules
- Personal interview
- Document verification
Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021 Exam Date
राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 की परीक्षा का आयोजन 27 तथा 28 दिसंबर को करवाया जाएगा। इसके एग्जाम डेट का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। . भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे जिसके बाद उसकी परीक्षा कार्यवाही की जाएगी. परीक्षा दिनांक की सूचना उम्मीदवारों अथवा अभ्यर्थियों को परीक्षा से लगभग 1 माह पूर्व ही हो जाएगी
Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021 Admit Card
प्रवेश पत्र राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती के परीक्षा दिनांक से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे .यह बात जान ले कि इस भर्ती के लिए प्रवेश पत्र डाक द्वारा या किसी अन्य माध्यम से आप तक नहीं भिजवाए जाएंगे आपको एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे अगर आपको ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है तो नीचे दिए गए राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे आप अपने एप्लीकेशन नंबर से राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड बहुत ही सरलता से निकाल सकते हैं
Rajasthan Gram Sevak Requirement 2021 Exam Pattern
- प्रश्न पत्र -100 अंक
- समय अवधि – 2 घंटे
- सभी प्रश्नों के अंक समान है.
- दिए गए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.
- मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन भी होगा जिसमें गलत उत्तर के लिए 1/3 काटे जाएंगे
- उम्मीदवार को 40% अंक लाने अनिवार्य हैं यदि इन से कम अंक आए तो वह नियुक्ति के पात्र नहीं होगा.
Rajasthan Gram Sevak Requirement 2021 Syllabus
- राजस्थान, भारत और विश्व भूगोल तथा प्राकृतिक संसाधन भारत और राजस्थान की इतिहास और संस्कृति
- राजस्थान और भारत के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करंट जीके
- हिंदी, गणित और अंग्रेजी (दसवीं स्तर के)
- भारत और राजस्थान के विषय संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास भी
- राज्य जिला तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान
- साधारण मानसिक योग्यता तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
General Awareness Syllabus
- History
- Particular reference to Rajasthani state
- Economy, Banking and Finance
- Scientific research
- Geography of India and Gujarat
- Countries and capitals budget and five-year plans
- Important financial and economic news
- General politics
- Science – inventions and discoveries
- Indian Constitution
- Culture
- India and its neighboring countries
- Sports
- Knowledge of current events
General Intelligence and Reasoning
- Observation
- Relation counselor
- Analogies
- Abstract ideas and symbols and their relationships
- Other analytical functions
- Arithmetical computation
- Discrimination
- Decision making
- Visual memory
- Judgment
- Similarities
- Problem-solving
- Space visualization
- Differences
- Earth medical reasoning
- Verbal and figure classification
- Number series
Mathematics
- Average
- Ratio and proportion
- Simple Interest
- Decimals and fractions
- Percentage
- Discount
- Partnership
- Computation of whole numbers time and work
- Time and distance
- Fundamental arithmetical operations
- Number system
- Discount
- Mensuration
- Use of tables and graphs
- Relationship between numbers
- Profit and loss
Social
- History
- Geography
- Economics
English
- Comprehension
- Translation of sentences
- Error detection
- Fill in the blanks
- Grammar
- Plural forms
- Vocabulary
- Antonyms
- Phrases/Muhavare
- Synonyms
Hindi
- विलोम अर्थी शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
- अशुद्ध वाक्यों के शब्द रूप
- शब्दों के स्त्रीलिंग
- वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शुद्ध रूप
- रचना एवं रचयिता
- क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
- संधि विच्छेद
- लोकोक्तियां अथवा कहावतों के अर्थ
RSMSSB Gram Sevak Syllabus for Computer Knowledge
- Number systems
- Data representation
- Fundamentals of computer architecture
- Memory organisation
- Processor design
- Control unit design
- Use of basic data structures
- I/O system organisation
- Personal computers and their typical uses
- Programming
आप सभी को बता दें कि राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों अथवा इच्छुक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए.इच्छुक अथवा अभ्यर्थी को अपने सभी शैक्षणिक और जरूरी दस्तावेज स्कैन करके रख ले आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और राजस्थान SSO पोर्टल पर जाकर भी आप अपना आवेदन करवा सकते हैं आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम वहां पर रजिस्टर करना होगा और रजिस्टर करने के बाद लॉगइन के जरिए आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021 महत्वपूर्ण लिंक
Download Admit Card | Click Here |
Exam Date | 27,28 December 2021 |
Exam Date Notice | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Online Form Start | 10 September 2021 |
Online Form End | 11 October 2021 |
Total Post | 3896 |
Official Website | http://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
ग्राम सेवक भर्ती सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here